चुनाव को लेकर असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें : एसडीपीओ
क्राइम मीटिंग : अवैध दारू भट्ठी को तोड़ने का निर्देश जारीफोटो4एसेकेल1व2-क्राइम मीटिंग में उपस्थित एसडीपीओ व उपस्थित पुलिस पदाधिकारीप्रतिनिधि, सरायकेलाजिला समाहरणालय के पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ नरेश प्रसाद की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग हुई. क्राइम मीटिंग में सरायकेला अनुमंडल के सभी थाना के प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. क्राइम मीटिंग में आगामी विधानसभा […]
क्राइम मीटिंग : अवैध दारू भट्ठी को तोड़ने का निर्देश जारीफोटो4एसेकेल1व2-क्राइम मीटिंग में उपस्थित एसडीपीओ व उपस्थित पुलिस पदाधिकारीप्रतिनिधि, सरायकेलाजिला समाहरणालय के पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ नरेश प्रसाद की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग हुई. क्राइम मीटिंग में सरायकेला अनुमंडल के सभी थाना के प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. क्राइम मीटिंग में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव शांति पूर्वक संपन्न करने पर विशेष दिशा निर्देश दिये गये. एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि चुनाव की तैयारी जल्द से जल्द पूर्ण कर लें और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखें. चुनाव में अगर कोई असामाजिक तत्व बाधा पहुंचाने का प्रयास करता है, तो उन पर अविलंब कारवाई करें. क्राइम मीटिंग में कहा गया कि चुनाव को देखते हुए वाहन जांच अभियान भी चलाया जाये, ताकि अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके . एसडीपीओ ने थाना वार अपराधों की समीक्षा करते हुए अविलंब मामलों का उदभेदन करने व अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने व एस ड्राइव अभियान चलाने का भी निर्देश दिया, ताकि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके. एसडीपीओ ने अवैध शराब के खिलाफ सख्ती से छापामारी अभियान चलाने का निर्देश देते हुए वैसे अवैध दारू भट्ठी को तोड़ने का भी निर्देश दिया है. क्राइम मीटिंग में इंस्पेक्टर द्विवेदी कनक भूषण, सरायकेला थाना प्रभारी विनोद कुमार, राजनगर थाना प्रभारी संजय सिंह, खरसावां थाना प्रभारी अजय कुमार के अलावा कई उपस्थित थे.