उपायुक्त ने किया इवीएम कोषांग का निरीक्षण
फोटो4एसेकेल2 निरीक्षण करते उपायुक्त.सरायकेला. जिला समाहरणालय स्थित इवीएम कोषांग का उपायुक्त चंद्रशेखर ने निरीक्षण किया और कोषांग के नोडल पदाधिकारी कालीपद महतो से जानकारी हासिल की. कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा इवीएम मशीन का भौतिक सत्यापन कर डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. इसकी जानकारी उपायुक्त ने लिया और आवश्यक निर्देश दिये. नोडल पदाधिकारी […]
फोटो4एसेकेल2 निरीक्षण करते उपायुक्त.सरायकेला. जिला समाहरणालय स्थित इवीएम कोषांग का उपायुक्त चंद्रशेखर ने निरीक्षण किया और कोषांग के नोडल पदाधिकारी कालीपद महतो से जानकारी हासिल की. कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा इवीएम मशीन का भौतिक सत्यापन कर डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. इसकी जानकारी उपायुक्त ने लिया और आवश्यक निर्देश दिये. नोडल पदाधिकारी कालीपद महतो ने बताया कि इवीएम मशीन का डाटा बेस कार्य प्रगति पर है, जो जल्द ही पूरा हो जायेगा. इसके बाद विधानसभा वार इवीएम मशीन का रेंडोमाइजेशन कर लिया जायेगा. इस मौके पर डीडीसी रेमंड केरकेट्टा के अलावा कई उपस्थित थे.