खरसावां में निकला मुहर्रम जुलूस

*मुहर्रम में युवकों ने दिखाये कई करतब* इमामवाड़ों में फातिया पढ़ी गयी* इमामवाड़ों में लोगों ने चादरपोशी भी की4 केएसएन : 1,2,3 : जुलूस के दौरान खेल दिखाते लोगसंवाददाताखरसावां. करबला के मैदान में इमाम हुसैन के शहादत की याद में मंगलवार को खरसावां में मातम का त्योहार मुहर्रम मनाया गया. इस मौके पर सच्चाई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:01 PM

*मुहर्रम में युवकों ने दिखाये कई करतब* इमामवाड़ों में फातिया पढ़ी गयी* इमामवाड़ों में लोगों ने चादरपोशी भी की4 केएसएन : 1,2,3 : जुलूस के दौरान खेल दिखाते लोगसंवाददाताखरसावां. करबला के मैदान में इमाम हुसैन के शहादत की याद में मंगलवार को खरसावां में मातम का त्योहार मुहर्रम मनाया गया. इस मौके पर सच्चाई के राह पर चलते हुए इमाम हुसैन द्वारा दी गयी कुर्बानी को याद किया गया. इमाम हुसैन के याद में खरसावां के बेहरासाही स्थित इमामवाड़ों में फातिया की गयी. फातिया में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इसके पश्चात जुलूस निकाली गयी, जो खरसावां के बेहरासाही इमामवाड़े से शुरू हो कर भाटी मोड़, चांदनी चौक, खरसावां बाजार, राजवाड़ी होते हुए टुनियाबाड़ी स्थित करबला में खत्म हुई. मुहर्रम के जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने एक से बढ़ कर एक हैरतंगेज कारमाना दिखाया. डंके के धून पर लाठियां भांजने के साथ साथ तलबारबाजी भी की. भाला, रस्सा समेत कई तरह के खेलों का प्रदर्शन भी किया गया. युवाओं के करतब देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे. जुलूस के दौरान सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया गया था. जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version