प्रभात खबर अभियान के लिए कार्यक्रम
सरायकेला में 15 नवंबर को दौड़ का आयोजन सरायकेला. अलग राज्य गठन के 14 वर्षों बाद भी राज्य का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है. राज्य के विकास के लिए प्रभात खबर द्वारा ‘आओ हालात बदलें’ कार्यक्रम के तहत सरायकेला में 15 नवंबर को दौड़ का आयोजन किया जायेगा. दौड़ में स्थानीय बुद्धिजीवी, अधिवक्ता, स्वयं […]
सरायकेला में 15 नवंबर को दौड़ का आयोजन सरायकेला. अलग राज्य गठन के 14 वर्षों बाद भी राज्य का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है. राज्य के विकास के लिए प्रभात खबर द्वारा ‘आओ हालात बदलें’ कार्यक्रम के तहत सरायकेला में 15 नवंबर को दौड़ का आयोजन किया जायेगा. दौड़ में स्थानीय बुद्धिजीवी, अधिवक्ता, स्वयं सेवी संस्था मानवाधिकार संगठन के सदस्य, शिक्षाविद सहित अन्य लोग शामिल होंगे. दौड़ में लगभग 200 लोग शामिल होंगे. यह कार्यक्रम स्थानीय थाना चौक से मुख्य बाजार तक होगा, जिसमें ‘आओ हालात बदलें’ स्लोगन के साथ प्रभात खबर द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा. कार्यक्रम के लिए प्रभात खबर की ओर से एक कोर कमेटी बनायी गयी है. कोर कमेटी में सभी वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है. कार्यक्रम सुबह आठ बजे होगी. कोर कमेटी में अधिवक्ता मधुसूदन महापात्र, प्रिंस ब्रजभानु सिंहदेव, समाजसेवी उग्र्रनाथ तिवारी, समाजसेवी ललन सिंह, बार अध्यक्ष विश्वनाथ रथ, अधिवक्ता निर्मल आचार्य, व्यवसायी ललित चौधरी, समाजसेवी विजय सिंह व समाजसेवी जलेश कवि को रखा गया है