अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार संगठन की बैठक
सरायकेला. अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार संगठन (वाइडीसी)की बैठक उग्रनाथ तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन को मजबूत करने पर विचार-विमर्श करते हुए संगठन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला सचिव समीक कुमार सामल, जिला कॉर्डिनेटर अभिषेक कुमार आचार्य, नगर महिला सचिव गीता गोप, वार्ड संख्या सात का […]
सरायकेला. अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार संगठन (वाइडीसी)की बैठक उग्रनाथ तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन को मजबूत करने पर विचार-विमर्श करते हुए संगठन का विस्तार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला सचिव समीक कुमार सामल, जिला कॉर्डिनेटर अभिषेक कुमार आचार्य, नगर महिला सचिव गीता गोप, वार्ड संख्या सात का कॉर्डिनेटर नितेश कुमार चौधरी, महिला कॉर्डिनेटर रीना साहु, वार्ड एडवाइजर के रूप में पुष्पा मुंडा व चिंकी मुखी को बनाया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि संस्था द्वारा झारखंड स्थापना दिवस पर साबुन व सर्फ बनाने का प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा, जिसके लिए 12 नवंबर तक संस्था के कार्यालय से फॉर्म प्राप्त कर जमा करना अनिवार्य है, ताकि यह प्रशिक्षण शुरू किया जा सके.इस मौके पर राजकुमार सिंह, एचबी थापा, गीता गोप, समीर कुमार सोय के अलावा कई उपस्थित थे.