140 मतदान केंद्रों को मिलेगा विद्युत कनेक्शन
140 मतदान केंद्रों को मिलेगा विद्युत कनेक्शनगम्हरिया. प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले सरायकेला व खरसांवा विधानसभा क्षेत्र के विद्युतरहित मतदान केंद्रों में विस चुनाव 2014 के बेवकास्टिंग कार्य हेतु विद्युत कनेक्शन देने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है. एसडीओ सरायकेला के पत्रांक संख्या 493/निर्वा. दिनांक 4.11.14 के आलोक में शुक्रवार सात नवंबर को प्रखंड कार्यालय […]
140 मतदान केंद्रों को मिलेगा विद्युत कनेक्शनगम्हरिया. प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले सरायकेला व खरसांवा विधानसभा क्षेत्र के विद्युतरहित मतदान केंद्रों में विस चुनाव 2014 के बेवकास्टिंग कार्य हेतु विद्युत कनेक्शन देने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है. एसडीओ सरायकेला के पत्रांक संख्या 493/निर्वा. दिनांक 4.11.14 के आलोक में शुक्रवार सात नवंबर को प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी भवन में विद्युत कनेक्शन शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विद्युतरहित मतदान केंद्रों को विद्युत कनेक्शन दिये जाने की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. शिविर में बीइइओ, सीडीपीओ समेत संबंधित विद्युतरहित केंद्रों के प्रधानाध्यापकों को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.140 केंद्रों को मिलेगा कनेक्शनविभाग द्वारा प्रखंड को उपलब्ध सूची के अनुसार प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले 140 मतदान केंद्रों को विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा. इसमें सरायकेला विस के 117 व खरसांवा के 23 केंद्र शामिल है.