संवाददाता, सरायकेलाकेंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों में की गयी भारी कमी के बावजूद भी सरायकेला-खरसावां जिले के वाहन मालिकों द्वारा यात्री भाड़ा में कोई कमी नहीं किये जाने से आम जनता में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. सरायकेला, सीनी, खरसावां, आमदा, कुचाई क्षेत्र में मनमाना यात्री किराया वसूला जा रहा है. क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षर युक्त पत्र उपायुक्त एवं एसडीओ को भेज कर मनमानी यात्री किराया में अंकुश लगाने की मांग की है. यात्रियों का कहना है कि डीजल व पेट्रोल की कीमत में एक रुपये की बढोत्तरी होने पर वाहन मालिक भाड़ा बढ़ाने के लिए शोर मचाने लगते हैं, परंतु डीजल के कीमत घटने पर भड़ा घटाने का नाम नहीं लेते हैं. खरसावां से सरायकेला की दुरी महज 15 किलोमीटर है, जिसका भाड़ा 20 रुपये, आमदा से खरसावां की दूरी छह किलोमीटर है, जिसका भाडा 10 रुपया तथा कुचाई से खरसावां की दूरी 11 किलामीटर है, जिसके एवज में 15 रुपये वसूला जा रहा है, जो बहुत अधिक है. खरसावां से बिष्टुपुर 50 रुपये तथा सरायकेला से बिष्टुपुर 40 रुपये वसूला जा रहा है. यात्रियों ने जिले के उपायुक्त एवं एसडीओ को पत्र लिख कर यात्री भाड़ा नियंत्रित करने की मांग की है.
लेटेस्ट वीडियो
मनमाने यात्री किराये से आक्रोश, एसडीआ व डीसीे से गुहार
संवाददाता, सरायकेलाकेंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों में की गयी भारी कमी के बावजूद भी सरायकेला-खरसावां जिले के वाहन मालिकों द्वारा यात्री भाड़ा में कोई कमी नहीं किये जाने से आम जनता में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. सरायकेला, सीनी, खरसावां, आमदा, कुचाई क्षेत्र में मनमाना यात्री किराया वसूला जा रहा है. […]

ऑडियो सुनें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए