जिला स्तरीय नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन

8 केएसएन 3 : प्रतियोगिता के पहले दिन जिले के 384 फुटबॉल खिलाडि़यों ने लिया हिस्सासंवाददाता, खरसावांखेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित आयोजित स्कूल गेम्स के अंडर 14 व 17 आयु वर्ग के बालिका व बालक फुटबॉल प्रतियोगिता अर्जुना स्टेडियम में शनिवार को शुरू हुई. प्रतियोगिता का शुभारंभ खरसावां बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान व कुचाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 11:02 PM

8 केएसएन 3 : प्रतियोगिता के पहले दिन जिले के 384 फुटबॉल खिलाडि़यों ने लिया हिस्सासंवाददाता, खरसावांखेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित आयोजित स्कूल गेम्स के अंडर 14 व 17 आयु वर्ग के बालिका व बालक फुटबॉल प्रतियोगिता अर्जुना स्टेडियम में शनिवार को शुरू हुई. प्रतियोगिता का शुभारंभ खरसावां बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान व कुचाई बीइइओ मेघनाथ महतो ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता के पहले दिन जिले के नौ प्रखंडों के 240 बालिका एवं 144 बालक समेत 384 खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया. अंडर 14 बालक वर्ग में जिला के सभी नौ प्रखंडों की टीम ने भाग लिया. इन खिलाडि़यों में से चयनित खिलाडि़यों का जिला स्तरीय टीम तैयार किया जायेगा. यह टीम 10 से 12 नवंबर तक बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम रांची में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सरायकेला खरसावां जिला का प्रतिनिधित्व करेंगी. अंडर 17 बालक वर्ग की प्रतियोगिता नौ नवंबर को होगी. शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता में चयनकर्ता के रूप में पिनाकी रंजन, गोपाल मार्डी, दिवाकर सोरेन, ललन तिवारी व रजनी टोपनो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Next Article

Exit mobile version