एसएमएस से होगी मतदान की अपील
मतदाताओं को आयेगा फोन व एसएमएसछह लोगों की लगी डियूटीजागरूकता : मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासन गंभीरआदित्यपुर. सरायकेला-खरसावां जिला में रहने वाले सभी मतदाताओं को प्रशासन की ओर से एसएमएस व टेलीफोन से विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की जायेगी. एसएमएस में मतदान की तारीख के साथ मतदान करने के अनुरोध वाला […]
मतदाताओं को आयेगा फोन व एसएमएसछह लोगों की लगी डियूटीजागरूकता : मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासन गंभीरआदित्यपुर. सरायकेला-खरसावां जिला में रहने वाले सभी मतदाताओं को प्रशासन की ओर से एसएमएस व टेलीफोन से विधानसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की जायेगी. एसएमएस में मतदान की तारीख के साथ मतदान करने के अनुरोध वाला संदेश होगा. साथ ही टेलीफोन से मतदाताओं को मतदान की तिथि की जानकारी देते हुए अवश्य मतदान करने कहा जायेगा और पिछली बार मतदान करने के लिये धन्यवाद दिया जायेगा. इसके लिये छह कर्मचारियों की डियूटी लगायी गयी है.उद्योगों से लिये जायेंगे वाहनसरायकेला में शुक्रवार की रात हुई सभी निर्वाचन कोषांग की बैठक में निर्णय लिया गया कि चुनाव कार्य के लिये वाहन की व्यवस्था में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों का भी सहयोग लिया जाय. डीटीओ को निर्देश दिया गया कि उद्यमियों के साथ बैठक कर उनसे वाहनों की मांग करें.