profilePicture

कुचाई सीएससी में बिजली पानी तक की व्यवस्था नहीं

*बिजली की कमी से नहीं चल पाती है एक्स रे मशीन*बिजली की व्यवस्था होते ही दूर होगी पानी की समस्या10 केएसएन 2,3 : कुचाई का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रसंवाददाता, खरसावां मरीजों को बेहतर सेवा देने का दावा करने वाली कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं है. इस अस्पताल कैंपस में बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:02 PM

*बिजली की कमी से नहीं चल पाती है एक्स रे मशीन*बिजली की व्यवस्था होते ही दूर होगी पानी की समस्या10 केएसएन 2,3 : कुचाई का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रसंवाददाता, खरसावां मरीजों को बेहतर सेवा देने का दावा करने वाली कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं है. इस अस्पताल कैंपस में बिजली पानी तक की व्यवस्था नहीं है. अस्पताल में इलाज कराने के लिये आने वाले मरीजों के साथ-साथ अस्पताल परिसर में रहने वाले स्टॉफ को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि करीब चार करोड़ की लागत से बने उक्त अस्पताल का उदघाटन पिछले वर्ष हुआ था. अस्पताल परिसर में सभी तरह की सुविधाएं है, परंतु बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई उपकरण कार्य नहीं कर रहे है. अस्पताल में मरीजों के लिये न तो पंखा चल पाता है और न ही डीप बोरिंग में लगाया गया पानी का मशीन. यही कारण है कि अस्पताल में कोई भी मरीज एडमिट होना नहीं चाहता. अस्पताल में एक्स रे की मशीन है, परंतु बिजली नहीं होने से इस पर कार्य नहीं हो पाता. अस्पताल परिसर में रह रहे स्टाफ को नहाने व पीने की पानी के लिए बगल में गाड़े गये चापानल व नदी पर निर्भर रहना पड़ता है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि उन्होंने बिजली व पानी की समस्या से हो रही परेशानी के संबंध में कई बार जिला को रिपोर्ट किया गया है.

Next Article

Exit mobile version