कुचाई : झामुमो की प्रखंड स्तरीय संचालन समिति का गठन
संवाददाता, कुचाईकुचाई में झामुमो की बैठक जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह मुंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रुप से प्रखंड स्तरीय संचालन समिति का गठन किया गया. संचालन समिति में करम सिंह मुंडा, बनवारी लाल सोय, राम सोय, नरेंद्र गुंदुआ, माधव सिंह मुंडा, बुधराम सोय, भरत सिंह मुंडा, महेश्वर महतो, चंबरु मुंडा व […]
संवाददाता, कुचाईकुचाई में झामुमो की बैठक जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह मुंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रुप से प्रखंड स्तरीय संचालन समिति का गठन किया गया. संचालन समिति में करम सिंह मुंडा, बनवारी लाल सोय, राम सोय, नरेंद्र गुंदुआ, माधव सिंह मुंडा, बुधराम सोय, भरत सिंह मुंडा, महेश्वर महतो, चंबरु मुंडा व राजेंद्र सोय को रखा गया है. इसके अलावा पंचायत प्रभारियों का भी चयन किया गया. बैठक में झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. दशरथ गागराई ने कहा कि जनता ने मौका दिया, तो कुचाई प्रखंड का चहुमुखी विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा ने पिछले 20 साल में क्षेत्र के लोगों का ठगने का काम किया. उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा को अपने कार्यकाल का हिसाब जनता को देना होगा. श्री गागराई ने विस चुनाव में जनता भाजपा प्रत्याशी को करारा जबाव देगी. उन्होंने कहा कि सिर्फ बड़े बड़े भवन बन जाने से ही विकास नहीं होता. कुचाई में अस्पताल भवन व एकलव्य विद्यालय के लिये बड़ा भवन तो बना दिया गया, परंतु बिजली पानी तक की व्यवस्था नहीं है. कुचाई के आइ सर्ट अस्पताल में अप्रशिक्षित डॉक्टरों के हाथ लोगों का इलाज हो रहा है. विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार सर चढ़ कर बोल रहा है. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर अर्जुन मुंडा को जबाव देना होगा.