राजनगर के शिक्षाविद्य भकत मास्टर का निधन

फोटो10एसएके3-स्व भकत मास्टर का फाईल फोटोसरायकेला. राजनगर के शिक्षाविद् सह समाजसेवी शरत चंद्र भकत का निधन अचानक हृदय गति रूक जाने के कारण हो गया है. वे लगभग 75 वर्ष के थे. शिक्षाविद् भकत मास्टर राजनगर प्रखंड तत्कालीन गोविंदपुर प्रखंड के पहले मैट्रिक पास विद्यार्थी थे. उन्होंने राजनगर के प्रोजेक्ट उवि सोसोमली को केंदमुंडी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:02 PM

फोटो10एसएके3-स्व भकत मास्टर का फाईल फोटोसरायकेला. राजनगर के शिक्षाविद् सह समाजसेवी शरत चंद्र भकत का निधन अचानक हृदय गति रूक जाने के कारण हो गया है. वे लगभग 75 वर्ष के थे. शिक्षाविद् भकत मास्टर राजनगर प्रखंड तत्कालीन गोविंदपुर प्रखंड के पहले मैट्रिक पास विद्यार्थी थे. उन्होंने राजनगर के प्रोजेक्ट उवि सोसोमली को केंदमुंडी में स्थापित करने व बेटकल साही गांव में मध्य विद्यालय स्थापित करने में इनकी अहम भूमिका रही. इन्होंने केंदमुंडी में प्रभारी पोस्ट मास्टर के रूप में अपनी सेवा दिया साथ ही कई एक अन्य सामाजिक कार्य किये. क्षेत्र में वे भकत मास्टर के रूप में जाने जाते थे. उनके निधन पर क्षेत्र में शोक व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version