छऊ कला के माध्यम से जागरूक किये जायेंगे मतदाता
फोटो10एसेकेल5व6-छऊ नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार व झंडा दिखा कर रवाना करते डीसीसरायकेला. चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रथ रवाना किया गया. उपायुक्त चंद्रशेखर ने रथ को झंडा दिखा कर रवाना किया. विधानसभा चुनाव पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे […]
फोटो10एसेकेल5व6-छऊ नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार व झंडा दिखा कर रवाना करते डीसीसरायकेला. चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रथ रवाना किया गया. उपायुक्त चंद्रशेखर ने रथ को झंडा दिखा कर रवाना किया. विधानसभा चुनाव पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत इन रथों को रवाना किया गया है. इसमें कलाकार नृत्य व नाटक के माध्यम से लोगों को वोट के महत्व को बतायेंगे और मत डालने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. रथ गांव-गांव पहुंच कर लोगों को जागरूक करेगी. छऊ कलाकार छऊ नृत्य के माध्यम से लोगों को वोट के महत्व के बारे में बतायेंगे. इस मौके पर डीडीसी रेमंड केरकेट्टा, मेसो परियोजना पदाधिकारी भीष्म कुमार, डीएसइ सुरेश चंद्र घोष, डीडी चटर्जी के अलावा कई उपस्थित थे.