झारखंड में पहली बार हुई तसर कोए की खुली नीलामी
10 केएसएन 10 : तसर कोकून के खुली निविदा में उपस्थित उद्योग विभाग के अधिकारीसंवाददाताखरसावां : हस्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय (उद्योग विभाग) की ओर से कुचाई में तसर कॉफी कोए का खुली नीलामी की गयी. झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश में पहली बार तसर कोए का इस तरह से खुली नीलामी की गयी. […]
10 केएसएन 10 : तसर कोकून के खुली निविदा में उपस्थित उद्योग विभाग के अधिकारीसंवाददाताखरसावां : हस्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय (उद्योग विभाग) की ओर से कुचाई में तसर कॉफी कोए का खुली नीलामी की गयी. झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश में पहली बार तसर कोए का इस तरह से खुली नीलामी की गयी. खुली नीलामी में मुख्य रूप से उद्योग विभाग के विशेष सचिव सह हस्तकरघा, रेशम व हस्तशिल्प निदेशालय के निदेशक धीरेंद्र कुमार, संयुक्त निदेशक गंगाराम हांसदा, कोकुन परचेजिंग समिति के अध्यक्ष सह काठीकुंड के ओएसडी पीके पाल, कच्चा माल बैंक चाईबासा के एस के सामंता, खरसावां पीपीओ सुशील कुमार, बीडीओ साईमन मरांडी समेत कोल्हाल के विभिन्न क्षेत्रों के अग्र परियोजना पदाधिकारी मौजूद थे. नीलामी के पश्चात धीरेंद्र कुमार ने बताया कि नीलामी में ओडि़शा, बिहार, बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के व्यापारी शामिल हुए. उन्होंने बताया कि इस नीलामी से कोए का अच्छा मूल्य मिलगा. इसका लाभ सीधे किसानों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि खुली नीलामी से प्रयोग सफल रहा और अब इसे पूरे राज्य में लागू किया जायेगा. नीलामी में झारखंड के खरसावां, कुचाई, चक्रधरपुर, हाट गम्हरिया, चाईबासा, डाबरासाही, भरभरिया, नोवामुंडी, गोइलकेरा, बंदगांव, मनोहरपुर, काठीकुंड, शिकारीपाड़ा, आशनबनी, लिट्टीपाडा, आमड़ापाड़ा, बोरियो, गोड्डा, काठीजोरिया, सरैयाहाट, बैंगाबाद, डुमरी, गोविंदपुर अग्र परियोजना केंद्रों के तसर कोये की नीलामी की गयी. धीरेंद्र कुमार ने बताया कि तसर कोए का अच्छा खासा दाम मिला है. इससे किसानों को लाभ पहुंचेगा.