उद्योग विभाग के विशेष सचिव ने किया खरसावां-कुचाई का दौरा

कुचाई में तसर के मार्केटिंग यार्ड बनाने की योजना : धीरेंद्र कुमारसंवाददाता, खरसावांउद्योग विभाग के विशेष सचिव सह हस्तकरघा, रेशम व हस्तशिल्प निदेशालय के निदेशक धीरेंद्र कुमार ने कहा कि तसर कोकून के मार्केटिंग को बढ़ावा दिया जायेगा. इसके लिये कुचाई में मार्केटिंग यार्ड बनाने की योजना की योजना है. उन्होंने बताया कि यार्ड में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:02 PM

कुचाई में तसर के मार्केटिंग यार्ड बनाने की योजना : धीरेंद्र कुमारसंवाददाता, खरसावांउद्योग विभाग के विशेष सचिव सह हस्तकरघा, रेशम व हस्तशिल्प निदेशालय के निदेशक धीरेंद्र कुमार ने कहा कि तसर कोकून के मार्केटिंग को बढ़ावा दिया जायेगा. इसके लिये कुचाई में मार्केटिंग यार्ड बनाने की योजना की योजना है. उन्होंने बताया कि यार्ड में तसर कोकुन को सुखाने व रखने की व्यवस्था होगी. साथ ही बाहर से आने-वाले लोगों के साथ-साथ किसानों के लिये भी रहने की व्यवस्था होगी. मार्केटिंग यार्ड खोलने का उद्देश्य किसानों को उनके उत्पादों का सही मूल्य दे कर व्यापार को आगे बढ़ाना है. श्री कुमार ने खरसावां व कुचाई के विभिन्न गांवों का दौरा करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत में उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि खरसावां में इस वर्ष राज्य के अन्य जगहों की तुलना में तसर की बंपर खेती हुई है. उन्होंने बताया कि खरसावां कुचाई के हर गांव के लोग तसर उद्योग से जुड़े हुए हैं. क्षेत्र में तसर का उत्पादन बढ़ रहा है और लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. मौके पर विभाग के संयुक्त निदेशक गंगाराम हांसदा, कोकुन परचेजिंग समिति के अध्यक्ष सह काठीकुंड के ओएसडी पीके पाल, खरसावां अग्र परियोजना पदाधिकारी सुशील कुमार, समेत कोल्हाल के विभिन्न क्षेत्रों के अग्र परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version