उद्योग विभाग के विशेष सचिव ने किया तसर प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण
11 केएसएन 2 : आकर्षणी तसर प्रशिक्षण संस्थान में कर्मचारियों को निर्देश देते धीरेंद्र कुमारसंवाददाताखरसावां . उद्योग विभाग के विशेष सचिव सह हस्तकरघा, रेशम व हस्तशिल्प निदेशालय के निदेशक धीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को आमदा स्थित आकर्षणी तसर प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई पर विशेष जोर देने के साथ […]
11 केएसएन 2 : आकर्षणी तसर प्रशिक्षण संस्थान में कर्मचारियों को निर्देश देते धीरेंद्र कुमारसंवाददाताखरसावां . उद्योग विभाग के विशेष सचिव सह हस्तकरघा, रेशम व हस्तशिल्प निदेशालय के निदेशक धीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को आमदा स्थित आकर्षणी तसर प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई पर विशेष जोर देने के साथ कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि संस्थान में 90 महिलाएं रीलींग-स्पीनींग का कार्य कर रही है, जिससे उन्हें स्वरोजगार के अवसर मिल रहे है. आगे सेंटर की बेहतरी के लिये कार्य किया जायेगा. उन्होंने खरसावां अग्र परियोजना केंद्र का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान केंद्र में चल रही कार्यों की जानकारी ली. श्री कुमार ने खरसावां व कुचाई के विभिन्न गांवों में हो रही तसर कोसा के खेती की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि खरसावां में इस वर्ष राज्य के अन्य जगहों की तुलना में तसर की अच्छी खासी खेती हुई है. खरसावां कुचाई के हर गांव के लोग तसर उद्योग से जुड़े हुए है. क्षेत्र में तसर का उत्पादन बढ़ रहा है और लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. मौके पर विभाग के संयुक्त निदेशक गंगाराम हांसदा, कोकुन परचेजींग समिति के अध्यक्ष सह काठीकुंड के ओएसडी पीके पाल, खरसावां अग्र परियोजना पदाधिकारी सुशील कुमार उपस्थित थे.