17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नामांकन के चौथे दिन एक प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन,सात परचा बिके

फोटो11एसकेएल-1,2,3 नामांकन दाखिल कर बहार निकलते जभसपा प्रत्याशी, परचा खरीदते बाहर आते गणेश महाली व परचा खरीद कर बहार आते शांखो मुर्मू सरायकेला. द्वितीय चरण में होने वाले जिला के दो विस सीट सरायकेला व खरसावां में नामांकन के चौथे दिन एक मात्र प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया. चौथे दिन सरायकेला व खरसावां विधानसभा सीट […]

फोटो11एसकेएल-1,2,3 नामांकन दाखिल कर बहार निकलते जभसपा प्रत्याशी, परचा खरीदते बाहर आते गणेश महाली व परचा खरीद कर बहार आते शांखो मुर्मू सरायकेला. द्वितीय चरण में होने वाले जिला के दो विस सीट सरायकेला व खरसावां में नामांकन के चौथे दिन एक मात्र प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया. चौथे दिन सरायकेला व खरसावां विधानसभा सीट के लिए सात परचे की बिक्री हुई है. जिन प्रत्याशियों ने परचा खरीदा है, उनमें सरायकेला विस सीट के लिए झामुमो से निवर्त्तमान विधायक चंपई सोरेन, भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली, निर्दलीय भगावत प्रसाद मांझी,सांखो मुर्मू,धनीराम मुर्मू शामिल हैं. जबकि खरसावां विस सीट से जभसपा के अधिकृत प्रत्याशी कांडेराम कुरली व लालजी राम तियु ने अपना नामांकन पत्र खरीदा है. दोनों विधानसभा में से सरायकेला विस में अब तक 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है जबकि खरसावां विस से अब तक छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है. गौरतलब है कि द्वितीय चरण के लिए सात नवंबर को अधिसूचना जारी हुई थी. मतदान दो दिसंबर को है. नामांकन के चौथे दिन सरायकेला विस से एकमात्र जभसपा के प्र्रत्याशी अनिल सोरेन ने अपना नामांकन पत्र भरा है.मौके दें विकास की गंगा बहा दूंगा-अनिल सोरेननामांकन दर्ज करने के पश्चात सरायकेला विस से जभसपा प्रत्याशी अनिल सोरेन ने कहा कि सरायकेला विस से जनता एक बार मौका देती है तो विकास की गंगा बहा दूंगा. उन्होंने कहा कि अलग राज्य गठन के बाद इसी जिला से जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री से लेकर कल्याण मंत्री बने. परंतु सरायकेला विस का अपेक्षित विकास नहीं कर सके हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel