स्टेरिंग कमेटी व चुनाव प्रभारी की घोषणा
कांग्रेस के स्टेरिंग कमेटी व चुनाव प्रभारी की घोषणाआदित्यपुर. जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आदित्यपुर दो में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देबू चटर्जी ने की. जिसमें कांग्रेस की जिला स्टेरिंग कमेटी व विधानसभा चुनाव प्रभारी की घोषणा की गयी. जिला स्टेरिंग कमेटी में देबू चटर्जी, अजय सिंह, रीतिका मुखी, श्रीराम ठाकुर, शिव दयाल शर्मा, […]
कांग्रेस के स्टेरिंग कमेटी व चुनाव प्रभारी की घोषणाआदित्यपुर. जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आदित्यपुर दो में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देबू चटर्जी ने की. जिसमें कांग्रेस की जिला स्टेरिंग कमेटी व विधानसभा चुनाव प्रभारी की घोषणा की गयी. जिला स्टेरिंग कमेटी में देबू चटर्जी, अजय सिंह, रीतिका मुखी, श्रीराम ठाकुर, शिव दयाल शर्मा, गंभीर सिंह, फूलकांत झा, लालबाबू सरदार, दिवाकर झा, दशरथ उपाध्याय, केपी सोरेन, विजय शंकर सिंह, बेबी जायसवाल, सुशील सिंह, नितेश राज, होनी सिंह मुंडा, डॉ बेसरा, तारकनाथ पोद्दार, लक्ष्मी सरदार, बेबी सिंह, सुरेशधारी, अर्जुन यादव, पुरेंद्र नारायण सिंह, देवप्रकाश देवता, शेषनाथ तिवारी, राजीव मुस्ताक, सलीम अंसारी, डीएन सिंह, ओमप्रकाश व सभी जिला कांग्रेस कमेटी, जिला राजद कमेटी के जिला पदाधिकारी व जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमेटी में शामिल हैं.साथ ही हरेंद्र प्रताप सिंह (कांग्रेस) व अजय कुमार सिंह (राजद) को सरायकेला विस चुनाव प्रभारी, राज बागची (कांग्रेस) व कुशल सोय (राजद) को खरसावां विस का चुनाव प्रभारी एवं विभाष कुमार चौधरी (कांग्रेस) को सरायकेला-खरसावां का मीडिया प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ सरायकेला-खरसावां जिला कार्यालय प्रभारी घासीराम, अकबर जिया को बनाया गया. बैठक में कांग्रेस व राजद के लोग उपस्थित थे.