उत्पाद विभाग की छापामारी में एक गिरफ्तार
सरायकेला. उत्पाद विभाग की टीम ने अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार मुंडा व ममता कुमारी के नेतृत्व में गम्हरिया प्रखंड के बडाजामजोड़ा में छापामारी अभियान चला कर एक शराब अड्डा को ध्वस्त किया है जबकि अड्डा संचालक गौर मंडल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. निरीक्षक ममता कुमारी ने बताया कि चार अन्य लोगों के […]
सरायकेला. उत्पाद विभाग की टीम ने अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार मुंडा व ममता कुमारी के नेतृत्व में गम्हरिया प्रखंड के बडाजामजोड़ा में छापामारी अभियान चला कर एक शराब अड्डा को ध्वस्त किया है जबकि अड्डा संचालक गौर मंडल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. निरीक्षक ममता कुमारी ने बताया कि चार अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. टीम ने अड्डा ध्वस्त करते हुए 500 केजी जावा महुआ व एक सौ लीटर देशी शराब बरामद किया है.