खरसावां से झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई ने किया नामांकन

12केएसएन 1, 2 : नामांकन दाखिल करने जाते दशरथ गागराई तथा खरसावां के शहीद बेदी पर समर्थकों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करते दशरथ गागराईसंवाददाता, सरायकेला/खरसावांखरसावां विस क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई उर्फ कृष्णा गागराई ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. श्री गागराई दोपहर करीब 2.50 बजे जिला समाहरणालय पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:03 PM

12केएसएन 1, 2 : नामांकन दाखिल करने जाते दशरथ गागराई तथा खरसावां के शहीद बेदी पर समर्थकों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करते दशरथ गागराईसंवाददाता, सरायकेला/खरसावांखरसावां विस क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई उर्फ कृष्णा गागराई ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. श्री गागराई दोपहर करीब 2.50 बजे जिला समाहरणालय पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया. दशरथ के साथ मुख्य रूप से पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, झामुमो के केंद्रीय महासचिव भुवनेश्वर महतो, बुधन सिंह हेंब्रम, पातर हेंब्रम उपस्थित थे. इससे पूर्व दशरथ ने खरसावां के शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात समर्थकों के साथ लालबाजार, संतारी, बांकसाही, सरमाली, सीनी, उकरी होते हुए सरायकेला पहुंचे थे. खरसावां की जनता परिवर्तन चाहती है : दशरथनामांकन दाखिल करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत में दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां की जनता ने अर्जुन मुंडा को चार बार मौका दिया, परंतु अपेक्षित विकास नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन चाहती है. खरसावां में परिवर्तन की हवा चल रही है. झामुमो से ही विकास हो सकता है. उन्होंने कहा कि जनता मौका देगी तो शुरू सिंचाई योजना को पूरा करने के साथ-साथ जल, जंगल व जमीन की रक्षा की जायेगी. खरसावां का सर्वांगीण विकास किया जायेगा. सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करेंगे. शिक्षा, सड़क, सिंचाई, कृषि, बिजली के क्षेत्र में कार्य किया जायेगा. युवाओं के लिये रोजगार सृजन के साथ साथ उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने पर जोर देंगे.