कुचाई में नशामुक्ति के लिए निकली रैली

12 केएसएन 5 : नशाखोरी का विरोध करते लोगसंवाददाता, खरसावांकुचाई में नशामुक्ति के लिये स्थानीय लोगों द्वारा पिछले चार दिनों से लगातार जागरूकता रैली निकाली जा रही है. गांव गांव में बैठक कर दारू व हंडि़या का सेवन बंद करने के लिये लोगों को कहा जा रहा है. कुचाई के करीब तीन दर्जन गांवों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:03 PM

12 केएसएन 5 : नशाखोरी का विरोध करते लोगसंवाददाता, खरसावांकुचाई में नशामुक्ति के लिये स्थानीय लोगों द्वारा पिछले चार दिनों से लगातार जागरूकता रैली निकाली जा रही है. गांव गांव में बैठक कर दारू व हंडि़या का सेवन बंद करने के लिये लोगों को कहा जा रहा है. कुचाई के करीब तीन दर्जन गांवों में रैली निकाल कर लोगों से नशाखोरी से दूर रहने की अपील की. लोगों से हंडिया व दारू के भट्ठियों को बंद करने को कहा जा रहा है. नशे की हालात में किये गये अपराधों से भी लोगों को अवगत कराया गया. रैली कुचाई के मुख्य बाजार के साथ साथ विभिन्न गांवों में निकाली गयी.