खरसावां से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने किया नामांकन
13 केएसएन 10, 11 : नामांकन करने जाते भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा तथा नामांकन से पूर्व खेजुरदा के शिव मंदिर में पूजा करते मुंडा दंपतीसंवाददाता,खरसावां खरसावां से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. श्री मुंडा समर्थकों संग 12.20 बजे सरायकेला के जिला समाहरणालय पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया. […]
13 केएसएन 10, 11 : नामांकन करने जाते भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा तथा नामांकन से पूर्व खेजुरदा के शिव मंदिर में पूजा करते मुंडा दंपतीसंवाददाता,खरसावां खरसावां से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. श्री मुंडा समर्थकों संग 12.20 बजे सरायकेला के जिला समाहरणालय पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के दौरान मुख्य रुप में भाजपा के प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय, धनबाद के सांसद पीएन सिंह, मीरा मुंडा, मंगल सोय उपस्थित थे. इससे पूर्व अर्जुन मुंडा ने जमशेदपुर स्थित घोड़ाबांधा में अपने श्रीमती मां शायरा मुंडा से आशिर्वाद ले कर खरसावां पहुंचे. खरसावां में अपने पैतृक गांव खेजुरदा स्थित रामेश्वरम शिव मंदिर में पत्नी मीरा मुंडा के साथ पूजा अर्चना की. मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया. हरिभंजा स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की पूजा अर्चना की. इसके पश्चात कार्यकर्ताओं के साथ सरायकेला पहुंचे.जनता के सपनों को पूरा करेंगे : अर्जुन मुंडाखरसावां नामांकन दाखिल करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत में अर्जुन मुंडा ने कहा कि चुनाव जीत कर खरसावां के जनता के सपनों को पूरा करने का काम करेंगे. खरसावां की जनता ही मेरी ताकत है. बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, सिंचाई हर क्षेत्र में कार्य हुए हंै और आगे भी कार्य करना है. खरसावां की जनता पुन: एक बार इतिहास रचेगी. उन्होंने कहा कि राज्य के बेहतर भविष्य के लिये भाजपा ही एक मात्र विकल्प है.