खरसावां : जभासपा प्रत्याशी कांडेराम ने किया नामांकन

13 केएसएन 15 : नामांकन पत्र दाखिल करने जाते कांडेराम कुरलीसंवाददाताखरसावां . खरसावां से जय भारत समानता पार्टी के प्रत्याशी कांडेराम कुरली ने रविवार को दोपहर 1.15 बजे जिला समाहरणालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के दौरान काफी संख्या में पार्टी समर्थक मौजूद थे. नामांकन के पश्चात कांडेराम कुरली ने कहा कि खरसावां विस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:03 PM

13 केएसएन 15 : नामांकन पत्र दाखिल करने जाते कांडेराम कुरलीसंवाददाताखरसावां . खरसावां से जय भारत समानता पार्टी के प्रत्याशी कांडेराम कुरली ने रविवार को दोपहर 1.15 बजे जिला समाहरणालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के दौरान काफी संख्या में पार्टी समर्थक मौजूद थे. नामांकन के पश्चात कांडेराम कुरली ने कहा कि खरसावां विस क्षेत्र में परिवर्तन की लहर चल रही है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक शुद्धिकरण के लिये वे चुनाव लड़ रहे हैं. विकास योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम, कृषि को उद्योग का दर्जा देकर सिंचाई की व्यवस्था करने, प्राथमिक स्तर पर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, रोजगार की व्यवस्था, अपराधियों के राजनीतिकरण पर लगाम, नशाखोरी पर पूर्ण पाबंदी लगाना मुख्य चुनावी मुद्दा होगा. इसके अलावे विकास योजनाओं को जमीन पर उतारने, विकास योजनाओं में कमीशनखोरी कम करने, अफसरशाही पर लगाम लगाना भी चुनावी मुद्दा होगा.

Next Article

Exit mobile version