रखरसावां : झापा के मांगीलाल पुरती ने किया नामांकन

13 केएसएन 16 : नामांकन करने जाते मांगीलाल पुरतीसंवाददाता,खरसावां खरसावां से झापा (एनोस) के प्रत्याशी मांगीलाल पुरती ने दोपहर 2.50 बजे जिला समाहरणालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पूर्व समर्थकों के साथ पूरा लाब लश्कर के साथ मांगीलाल खरसावां से सरायकेला पहुंचे थे. खरसावां से अपनी जीत के प्रति आश्वस्त मांगी लाल ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:03 PM

13 केएसएन 16 : नामांकन करने जाते मांगीलाल पुरतीसंवाददाता,खरसावां खरसावां से झापा (एनोस) के प्रत्याशी मांगीलाल पुरती ने दोपहर 2.50 बजे जिला समाहरणालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पूर्व समर्थकों के साथ पूरा लाब लश्कर के साथ मांगीलाल खरसावां से सरायकेला पहुंचे थे. खरसावां से अपनी जीत के प्रति आश्वस्त मांगी लाल ने कहा कि जनता ने मौका दिया तो चहुंमुखी विकास करेंगे. सिंचाई, रोजगार, सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी हर क्षेत्र में कार्य होगा. उन्होंने कहा कि खरसावां की जानता बदलाव चाहती है और जनता का रुझान झापा की ओर है. पिछले लोस चुनाव में खरसावां विस क्षेत्र से झापा को करीब 22 हजार सात सौ से अधिक वोट प्राप्त हुए थे. उन्होंने कहा कि जनता के इच्छा पर वे चुनाव लड़ रहे है और आगे विस तक पहुंचाने का काम भी खरसावां की जनता करेगी.