13 केएसएन 12 : मंच पर उपस्थित भाजपा नेता, संबोधित करते अर्जुन मुंडा व उपस्थित लोगसंवाददाता,खरसावां भाजपा ही विकास का एक मात्र विकल्प है.उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरायकेला के बिरसा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, झारखंड व छत्तीसगढ़ एक साथ तीन राज्य का निर्माण हुआ था. परंतु अस्थिर सरकार के कारण ही झारखंड व उत्तराखंड का विकास नहीं हो सका, जबकि भाजपा ने छत्तीसगढ़ का चहुंमुखी विकास किया. झारखंड में भाजपा को मौका मिला तो राज्य का चौतरफा विकास होगा. गंभीर दौर से गुजर रहा है झारखंड : अर्जुन मुंडासभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड गंभीर दौर से गुजर रहा है. हर तरफ समस्या ही समस्या है. उन्होंने कहा कि झंझावतों से बाहर निकलने का समय आ गया है. उन्होंने बेहतर भविष्य के लिये भाजपा को एक मात्र विकल्प बताया. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो गरीब छात्रों को इंजीनियरिंग, मेडिकल व मैनेजमेंट की शिक्षा नि:शुल्क दी जायेगी. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने कहा सत्ता परिवर्तन की हुंकार भरते हुए कहा कि केंद्र की तरह राज्य में भी पूर्ण बहुमत की सरकार दें. जनसभा को सांसद पीएन सिंह, लक्ष्मण गिलुआ, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, सरायकेला से प्रत्याशी गणेश महाली, ईचागढ़ से प्रत्याशी साधुचरण महतो, चाईबासा से प्रत्याशी जेबी तुबिद, प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह, रामनाथ महतो, मंगल सोय, शकुंतला महाली, दिलीप प्रधान समेत कई लोग उपस्थित थे. मौके पर झुमर गायक संतोष महतो, कोयरा जामुदा, हरिहर हेंब्रम, गणेश गागराई ने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
लेटेस्ट वीडियो
सरायकेला : बिरसा स्टेडियम में भाजपा ने की जनसभा
13 केएसएन 12 : मंच पर उपस्थित भाजपा नेता, संबोधित करते अर्जुन मुंडा व उपस्थित लोगसंवाददाता,खरसावां भाजपा ही विकास का एक मात्र विकल्प है.उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरायकेला के बिरसा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, झारखंड व छत्तीसगढ़ एक साथ तीन […]

ऑडियो सुनें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए