खरसावां विधान क्षेत्र से नौ प्रत्याशी मैदान में

*अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन*नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने किया शक्ति प्रदर्शन*17 को नाम वापसी कर सकेंगे प्रत्याशीसंवाददाता,खरसावां दूसरे चरण के मतदान के लिये शुक्रवार को शाम तीन बजे नामांकन का समय समाप्त हो गया. दूसरे चरण में खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लिये हो रहे चुनाव के लिये नामांकन के अंतिम दिन चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 6:06 PM

*अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन*नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने किया शक्ति प्रदर्शन*17 को नाम वापसी कर सकेंगे प्रत्याशीसंवाददाता,खरसावां दूसरे चरण के मतदान के लिये शुक्रवार को शाम तीन बजे नामांकन का समय समाप्त हो गया. दूसरे चरण में खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लिये हो रहे चुनाव के लिये नामांकन के अंतिम दिन चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. राज्य की हाइ प्रोफाइल खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लिये कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. 15 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. 17 नवंबर को प्रत्याशी अपने नाम को वापस ले सकते हैं. इसके पश्चात प्रत्याशियों में चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया जायेगा. मतदान दो दिसंबर को होगी. खरसावां में 238 बूथ बनाये गये हैं. खरसावां विस क्षेत्र में खरसावां प्रखंड के 13, कुचाई व खूंटपानी प्रखंड के दस-दस तथा गम्हरिया व सरायकेला प्रखंड के सात-सात पंचायत को शामिल किया गया है. नामांकन की समाप्ति के पश्चात राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गयी है.खरसावां विस क्षेत्र से नामांकन करने वाले प्रत्याशीदशरथ गागराई : झामुमोअर्जुन मुंडा : भाजपाकांडेराम कुरली : जभासपामांगीलाल पुरती : झापा (एनोस)लालजी राम तियु : निर्दलीयप्रधान पासिंग गुंदुआ : झाविमोछोटराय किस्कू : कांग्रेसविमल हाईबुरु : झापीपाजय मोहन सरदार : आमरा बंगाली

Next Article

Exit mobile version