झाविमो महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

बाहरी व्यक्ति को पार्टी प्रत्याशी बनाने का किया विरोधझामुमो में शामिल होने का किया ऐलान14 केएसएन 8 : पत्रकारों को जानकारी देती झाविमो महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष झींगी हेंब्रमसंवाददाता,खरसावां झाविमो महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष झींगी हेंब्रम ने समर्थकों संग खरसावां से प्रधान पासिंग गुंदुआ को प्रत्याशी बनाने का विरोध करते हुए पद व पार्टी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 8:02 PM

बाहरी व्यक्ति को पार्टी प्रत्याशी बनाने का किया विरोधझामुमो में शामिल होने का किया ऐलान14 केएसएन 8 : पत्रकारों को जानकारी देती झाविमो महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष झींगी हेंब्रमसंवाददाता,खरसावां झाविमो महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष झींगी हेंब्रम ने समर्थकों संग खरसावां से प्रधान पासिंग गुंदुआ को प्रत्याशी बनाने का विरोध करते हुए पद व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने झामुमो में शामिल होकर पार्टी प्रत्याशी दशरथ गागराई की जीत सुनिश्चित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पार्टी में अब कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं हो रही है, बल्कि बिचौलियों की चल रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी अपने मुख्य उद्देश्य से भटक गयी है. बाबूलाल मरांडी भी उलूल-जुलूल बयान दे कर जनता को गुमराह कर रहे हैं. भय, भूख व भ्रष्टाचार मिटाने का पार्टी का नारा सिर्फ नारा बन कर रह गया है. श्रीमती हेंब्रम ने कहा कि विस चुनाव में खरसावां की जनता बदलाव चाह रही है और इस बदलाव में वह भी सहभागी बनेगी. मौके पर झींगी हेंब्रम के साथ झाविमो अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मो कयुम, फागु महतो, जामुदा सोय, जयसिंह डांगील, जुगेन डांगिल,श्रीमती मेचो सोय, पार्वती गागराई, पलुस बेगरा, जयपाल सोय, बानसा सोय, तुराम सोय, जेना हेंब्रम, गोमेया सोय ने पार्टी से इस्तीफा दिया.

Next Article

Exit mobile version