profilePicture

प्रभात खबर के मुहिम में आज दौडेगा सरायकेला

सरायकेला. प्रभात खबर का अभियान आओ हालात बदलें के तहत 15 नवंबर शनिवार को सरायकेला में रन फॉर झारखंड का आयोजन किया गया है. रन अनुमंडल चौक से लगभग 7.45 बजे से रन शुरू किया जायेगा. दौड़ का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक कर झारखंड विधानसभा चुनाव में भारी मतदान कराना तथा सजग वोटर बनने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 10:02 PM

सरायकेला. प्रभात खबर का अभियान आओ हालात बदलें के तहत 15 नवंबर शनिवार को सरायकेला में रन फॉर झारखंड का आयोजन किया गया है. रन अनुमंडल चौक से लगभग 7.45 बजे से रन शुरू किया जायेगा. दौड़ का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक कर झारखंड विधानसभा चुनाव में भारी मतदान कराना तथा सजग वोटर बनने के लिए प्रेरित करना है. इस अभियान में प्रभात खबर सभी गैर राजनीतिक संस्था, स्कूल, कॉलेजों व आम नागरिकों को दौड़ में आमंत्रित करता है. दौड़ में सरायकेला की स्वयं सेवी संस्था, अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार संगठन , सरस्वती शिशु मदिंर, स्वयं सेवी संगठन महिला सामाख्या सहित अन्य संगठनों ने भी अपनी भागीदारी निभाने की सहमति दी है. इसके अलावे रन में स्कूल व कॉलेज के छात्र छात्राएं सहित कई शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version