जिले में लगाये गये 3236 मतदानकर्मी

जिले में लगाये गये 3236 मतदानकर्मीआदित्यपुर. सरायकेला-खरसावां जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिये कुल 3236 मतदानकर्मियों को लगाया गया है. यह जानकारी देते हुए उपायुक्त चंद्र शेखर ने बताया कि जिला में कुल 809 बूथ हैं. इसके अलावा खूंटपानी के 51 मतदान केंद्र व एक अतिरिक्त बूथ शामिल हैं. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 11:02 PM

जिले में लगाये गये 3236 मतदानकर्मीआदित्यपुर. सरायकेला-खरसावां जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिये कुल 3236 मतदानकर्मियों को लगाया गया है. यह जानकारी देते हुए उपायुक्त चंद्र शेखर ने बताया कि जिला में कुल 809 बूथ हैं. इसके अलावा खूंटपानी के 51 मतदान केंद्र व एक अतिरिक्त बूथ शामिल हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न कराने के लिये सारी टीम गठित कर ली गयी है. सभी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. साथ ही संबंधित कार्य के निर्देश दिये गये हैं. फ्री एंड फेयर चुनाव के लिये वर्नेबल मैपिंग के जिरये संवेदनशील बूथों की पहचान कर ली गयी है.सोशल मीडिया पर भी है नजरउपायुक्त श्री शेखर ने बताया कि चुनाव के दौरान प्रत्याशी, उसकी पार्टी या उनके समर्थक द्वारा सोशल मीडिया का दुरूपयोग न हो इसके लिये इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version