Loading election data...

झाविमो ने बनायी जीत की रणनीति

15 केएसएन 5 : बैठक में उपस्थित झाविमो नेतासंवाददाता,खरसावां खरसावां के बेहरासाही में झाविमो की विस स्तरीय बैठक खरसावां प्रखंड अध्यक्ष सुशील महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रुप से विस चुनाव में पार्टी प्रत्याशी प्रधान पासिंग गुंदुआ की जीत सुनिश्चित करने के लिये रणनीति तय की गयी. चुनाव में प्रचार प्रसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 10:02 PM

15 केएसएन 5 : बैठक में उपस्थित झाविमो नेतासंवाददाता,खरसावां खरसावां के बेहरासाही में झाविमो की विस स्तरीय बैठक खरसावां प्रखंड अध्यक्ष सुशील महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रुप से विस चुनाव में पार्टी प्रत्याशी प्रधान पासिंग गुंदुआ की जीत सुनिश्चित करने के लिये रणनीति तय की गयी. चुनाव में प्रचार प्रसार को ले भी रणनीति तय की गयी. बैठक में मुख्य रुप से पार्टी प्रत्याशी प्रधान पासिंग गुंदुआ उपस्थित थे. प्रखंड स्तरीय चुनाव संचालन समिति के गठन हेतु तिथि निर्धारित करने के साथ साथ प्रभारी का मनोनयन किया गया. 19 नवंबर को गम्हरिया व सरायकेला प्रखंड की संयुक्त बैठक सुबह दस बजे रामबाबा आश्रम में तथा खरसावां प्रखंड की बैठक 12 बजे चांदनी चौक में, 20 नवंबर को खुंटपानी की बैठक सुबह दस बजे पांड्राशाली में तथा कुचाई की बैठक 12 बजे करने का निर्णय लिया गया. खरसावां के लिये सुश्ील महतो, पांडुराम दिग्गी व लखीराम महतो, गम्हरिया के लिये छकन लाल साव, हीरो दास व गंगाराम महतो, सरायकेला के लिये फागुराम महतो, त्रिलोचन नापीत व बनमाली सरदार, खुंटपानी के लिये राजेंद्र गोड़सेरा, तुराम बानरा व गिरीधारी बानरी तथा कुचाई के लिये धनीराम गोप, चुन्ना सोय व कृष्णा सोय को प्रभारी मनोनित कियां गया.

Next Article

Exit mobile version