16केएसएन 1,2 : बच्चों को सीखा रहे किशोर मिश्रासंवाददाता, खरसावांयोग गुरु बाबा रामदेव की वाणी करो योग और रहो निरोग को सरायकेला-खरसावां जिला में आम लोगों तक पहुंचाने की बीड़ा उठाया है खरसावां के बेहरासाही के किशोर मिश्रा ने. खरसावां के बेहरासाही के किशोर मिश्रा प्राईवेट टटूशन से जीवन यापन करते है. बाबा रामदेव की सानिध्य में पतंजलि योग पीठ, हरिद्वार से योग शिक्षक की उपाधि पाने के बाद बाबा रामदेव खरसावां उच्च विद्याल, कदमडीहा मध्य विद्यालय समेत विभिन्न विद्यालयों में योग की शिक्षा के साथ साथ बच्चों में राष्ट भक्ति की भावना भरने का काम रहे है. किशोर मिश्रा सरायकेला कारा में भी सप्ताह में एक दिन कैदियों को योग व प्राणायाम के गुर्र सीखा चुके है. किशोर का मानना है कि योग से मनुष्य अपनी इंद्रियों पर काबू पा सकता है और अपराध समेत अन्य गलत कार्य करने से बच सकता है. भारत स्वाभिमान टस्ट का सक्रिय सदस्य होने के कारण अपने जीवन को देश के प्रति समर्पित करने वाला एक योग शिक्षक आर्थिक तंगी के बीच नि:शुल्क रूप से योग की धार बहाने का कार्य कर रहा है. प्राइवेट शिक्षक की नौकरी करने वाले किशोर का मानना है कि अपने अपने लिये तो सभी जीते हैं, दूसरों के लिए जीने में जो मजा है, वह और कहां.
लेटेस्ट वीडियो
आर्थिक तंगी के बीच नि:शुल्क योग धार बहा रहे हैं किशोर मिश्रा
16केएसएन 1,2 : बच्चों को सीखा रहे किशोर मिश्रासंवाददाता, खरसावांयोग गुरु बाबा रामदेव की वाणी करो योग और रहो निरोग को सरायकेला-खरसावां जिला में आम लोगों तक पहुंचाने की बीड़ा उठाया है खरसावां के बेहरासाही के किशोर मिश्रा ने. खरसावां के बेहरासाही के किशोर मिश्रा प्राईवेट टटूशन से जीवन यापन करते है. बाबा रामदेव की […]

ऑडियो सुनें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए