उर्द्धव उरांव स्मृति फुटबॉल शुरू

खरसावां. खरसावां के देहरीडीह में रविवार को स्व उर्द्धव उरांव स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का शुरू हुई. आयोजन समिति के रसराज उरांव ने बताया कि 24 टीमों के बीच एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में पहले से छठे स्थान तक रहने वाले टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 7:02 PM

खरसावां. खरसावां के देहरीडीह में रविवार को स्व उर्द्धव उरांव स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का शुरू हुई. आयोजन समिति के रसराज उरांव ने बताया कि 24 टीमों के बीच एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में पहले से छठे स्थान तक रहने वाले टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क नि:शुल्क रखा गया है. समिति की ओर से हर वर्ष 16 नवंबर को स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिये फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.