झाविमो ने चलाया जन संपर्क अभियान
/र16 केएसएन 5 : जन संपर्क अभियान चलाते दशरथ गागराईसंवाददाताखरसावां. झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई ने खरसावां विस क्षेत्र में जन संपर्क अभियान तेज कर दिया है. रविवार को उन्होंने जन संपर्क अभियान की शुरुआत कुचाई के सादोडीह से की. इसके पश्चात गम्हरिया के कालियाडुंगरी, खरसावां के बुरुडीह, गाघरायडीह व कुचाई में भी जन संपर्क कर […]
/र16 केएसएन 5 : जन संपर्क अभियान चलाते दशरथ गागराईसंवाददाताखरसावां. झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई ने खरसावां विस क्षेत्र में जन संपर्क अभियान तेज कर दिया है. रविवार को उन्होंने जन संपर्क अभियान की शुरुआत कुचाई के सादोडीह से की. इसके पश्चात गम्हरिया के कालियाडुंगरी, खरसावां के बुरुडीह, गाघरायडीह व कुचाई में भी जन संपर्क कर लोगों ने चुनाव में जीताने की अपील की. बुरुडीह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दशरथ गागराई ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के स्वाभिमान की रक्षा के लिये राजनीति कर रहे है. अर्जुन मुंडा ने अपने कार्यकाल में लोगों को ठगने का काम किया है. गागराई ने कहा कि मौका मिला तो अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करायेंगे. क्षेत्र के लोगों के मान, सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा करेंगे. मौके पर दिलीप पति, नंद किशोर महतो, अनिल महतो, अमित साहू्र, बलजीत महतो, इंद्रो मिश्रा, साकारी सोय, विद्यासागर महतो, साहू सिंह बानरा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
