ट्रेन से गिर कर एक की मौत
बड़ाबांबो. हावड़ा-मुंबई रेल खंड पर चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-महालीमुरुप स्टेशन के बीच ट्रेन से गिर कर एक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उधडि़या फुटबॉल मैदान के पास अप लाइन पर पोल संंख्या 297/7 के पास एक युवक की लाश मिली. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 45 […]
बड़ाबांबो. हावड़ा-मुंबई रेल खंड पर चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-महालीमुरुप स्टेशन के बीच ट्रेन से गिर कर एक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उधडि़या फुटबॉल मैदान के पास अप लाइन पर पोल संंख्या 297/7 के पास एक युवक की लाश मिली. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 45 साल है. रेल पुलिस व आमदा ओपी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.