जिले के 803 मतदान केंद्र में 601 मतदान केंद्र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील

सरायकेला. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का निर्धारण कर लिया गया है. जिले के कुल 806 मतदान केंद्र में से 601 मतदान केंद्र जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की श्रेणी में रखा गया है. इनमें से संवेदनशील में 351 व अतिसंवेदनशील बूथ में 250 बूथ शामिल हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 8:02 PM

सरायकेला. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का निर्धारण कर लिया गया है. जिले के कुल 806 मतदान केंद्र में से 601 मतदान केंद्र जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की श्रेणी में रखा गया है. इनमें से संवेदनशील में 351 व अतिसंवेदनशील बूथ में 250 बूथ शामिल हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बूथों को अतिसंवेदनशील बूथ की श्रेणी में रखा गया है. जिले के तीन विस सीट खरसावां में कूल बूथ 187 हैं. (पश्चिम सिंहभूम के खूंटपानी प्रखंड के 51 बूथ को छोड़ कर) में से संवेदनशील बूथ 58 व अतिसंवेदनशील बूथ 67 हैं. उसी प्रकार सरायकेला विस में कूल 334 बूथ में से संवेदनशील बूथ 140 व अतिसंवेदनशील बूथ 86 हैं. ईचागढ़ के कूल 285 बूथ में से संवेदनशील बूथ 153 व अतिसंवेदनशील बूथ 67 हैं.