प्रभात खबर के मुहिम में आज दौड़ेगा खरसावां

संवाददाता, खरसावां प्रभात खबर द्वारा आओ हालात बदलें मुहिम के तहत 18 नवंबर मंगलवार को खरसावां में रन फॉर झारखंड का आयोजन किया जा रहा है. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दौड़ का आयोजन किया गया है. यह दौड़ खरसावां ब्लॉक मैदान से सुबह साढ़े सात बजे शुरू होगी तथा खरसावां के चांदनी चौक होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 6:01 PM

संवाददाता, खरसावां प्रभात खबर द्वारा आओ हालात बदलें मुहिम के तहत 18 नवंबर मंगलवार को खरसावां में रन फॉर झारखंड का आयोजन किया जा रहा है. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दौड़ का आयोजन किया गया है. यह दौड़ खरसावां ब्लॉक मैदान से सुबह साढ़े सात बजे शुरू होगी तथा खरसावां के चांदनी चौक होते हुए पुन ब्लॉक मैदान में संपन्न होगी. दौड़ का मुख्य उद्देश्य लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाना है और सजग वोटर बनने के लिए प्रेरित करना है. प्रभात खबर सभी गैर राजनीतिक संस्था, स्कूल, कॉलेज को दौड़ में आमंत्रित करता है. दौड़ में प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, शिक्षा विभाग समेत अन्य कई संस्थाओं द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है. इसके अलावा दौड़ में स्कूल व कॉलेज के छात्र छात्राएं सहित कई शामिल होंगे.