संवाददाता, खरसावां/बडाबांबोखूंटपानी के पांड्राशाली में झामुमो की प्रखंड समिति की बैठक में विस चुनाव को लेकर रणनीति तय की गयी. बैठक में मुख्य रूप से झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई उपस्थित थे. दो दिनों के भीतर वैसे बूथ समितियों का गठन करने को कहा गया, जहां पूर्व में बूथ समिति का गठन नहीं हो सका है. कार्यकर्ताओं से 14 माह के कार्यकाल में हेमंत सोरेन सरकार द्वारा किये गये कार्यों के साथ-साथ पार्टी के घोषणा पत्र को जनता के बीच ले जाने को कहा गया. कार्यकर्ताओं को नियमित रूप से गांवों का दौरा कर लोगों को अपने पक्ष में जोड़ने को कहा गया. मौके पर दशरथ गागराई ने कहा भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा विगत 19 साल से खरसावां विस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है, परंतु खूंटपानी प्रखंड का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है. खूंटपानी के कई गांवों में अब भी बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया, तो खुंटपानी का चौतरफा विकास होगा. इस मौके पर मुख्य रूप से जय सिंह पुरती, राम होनहागा, तुराम बानरा, सिरका बानसिंह, मनती तियु, ऋषिराज पाडेया, यशवंत केशरी, दुंबी लेयांगी, चंद्रमोहन हाइबुरु, दिलीप बानरा उपस्थित थे. इसके पश्चात बड़ागुंटी के ग्रामीणों के साथ भी बैठक की. इधर बड़ाबांबो क्षेत्र में झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई ने जन संपर्क अभियान चलाया. श्री गागराई डांगलटांड व बालियाटांड़ में जा कर लोगों से मिले तथा चुनाव में जीताने की अपील की.
Advertisement
खूंटपानी के पांड्राशाली में झामुमो की बैठक
संवाददाता, खरसावां/बडाबांबोखूंटपानी के पांड्राशाली में झामुमो की प्रखंड समिति की बैठक में विस चुनाव को लेकर रणनीति तय की गयी. बैठक में मुख्य रूप से झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई उपस्थित थे. दो दिनों के भीतर वैसे बूथ समितियों का गठन करने को कहा गया, जहां पूर्व में बूथ समिति का गठन नहीं हो सका है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement