स्ट्रांग रूम का जिला के प्रशासनिक पदाधिकारीयों ने किया निरीक्षण
फोटो18एसेकेल4-निरीक्षण कर बाहर निकलते डीसी एसपीसरायकेला. सरायकेला जिले के तीन विधानसभा सीट सरायकेला, खरसावां व ईचागढ़ के लिए बनाये गये स्टांग रूम का उपायुक्त चंद्रशेखर व एसपी दुर्गा उरांव ने निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने सरायकेला व खरसावां सीट के लिए सामुदायिक भवन व ईचागढ़ विस के लिए बहुद्देशीय भवन में बनाये गये स्ट्रांग रूम […]
फोटो18एसेकेल4-निरीक्षण कर बाहर निकलते डीसी एसपीसरायकेला. सरायकेला जिले के तीन विधानसभा सीट सरायकेला, खरसावां व ईचागढ़ के लिए बनाये गये स्टांग रूम का उपायुक्त चंद्रशेखर व एसपी दुर्गा उरांव ने निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने सरायकेला व खरसावां सीट के लिए सामुदायिक भवन व ईचागढ़ विस के लिए बहुद्देशीय भवन में बनाये गये स्ट्रांग रूम का जायजा लिया और सुरक्षा संबंधी जानकारी भी हासिल की. निरीक्षण में उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर डीडीसी रेमंड केरकेट्टा, जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो के अलावा कई पदाधिकारी शामिल थे.