Loading election data...

27 से हर हाल में होगी बिजली आपूर्ति

लचर विद्युत व्यवस्था पर भाजपा और झाविमो ने राजखरसावां ग्रिड पर किया प्रदर्शन, अधीक्षण विद्युत अभियंता ने कहाखरसावां : बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (चाईबासा, ट्रांसमिशन) नागेंद्र कुमार ने सोमवार को राजखरसावां पावर ग्रिड (132/34 केवी) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर हर हाल में 27 जून की शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

लचर विद्युत व्यवस्था पर भाजपा और झाविमो ने राजखरसावां ग्रिड पर किया प्रदर्शन, अधीक्षण विद्युत अभियंता ने कहा
खरसावां : बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (चाईबासा, ट्रांसमिशन) नागेंद्र कुमार ने सोमवार को राजखरसावां पावर ग्रिड (132/34 केवी) का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर हर हाल में 27 जून की शाम तक ग्रिड को दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया.

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में श्री नागेंद्र कुमार ने बताया कि 27 जून की शाम तक हर हाल में राजखरसावां ग्रिड से सीनी, खरसावां, आमदा, कुचाई व सरायकेला फीडर में बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि ग्रिड में खराब हुए 20 एमवीए क्षमता के ट्रांसफॉर्मर को हटाने का कार्य चल रहा है.

वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नोवामुंडी से 20 एमवीए क्षमता का ही एक ट्रांसफॉर्मर को ला कर लगाया जा रहा है. यह कार्य प्रगति पर है. 25 जून की शाम तक ट्रांसफॉर्मर में रेडियेटर, कॉनजरवेटर व बुसिंग चढ़ा कर 27 हजार लीटर तेल डाला जायेगा.

इसके पश्चात रात को ट्रांसफॉर्मर में तेल को फिल्टर किया जायेगा और 27 जून की शाम तक बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि राजखरसावां ग्रिड में 50 एमवीए क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 50 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लग जाने से बिजली की समस्या दूर हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version