जभासपा प्रत्याशी कांडेराम ने शुरू किया चुनाव प्रचार
19 केएसएन 13 : स्कूटी से चुनाव प्रचार को निकले कांडेराम कुरलीखरसावां. खरसावां से जय भारत समानता पार्टी के प्रत्याशी कांडेराम कुरली ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. श्री कुरली अपने समर्थकों के साथ स्कूटी से ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं. श्री कुरली ने कहा कि खरसावां विस क्षेत्र में परिवर्तन की लहर […]
19 केएसएन 13 : स्कूटी से चुनाव प्रचार को निकले कांडेराम कुरलीखरसावां. खरसावां से जय भारत समानता पार्टी के प्रत्याशी कांडेराम कुरली ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. श्री कुरली अपने समर्थकों के साथ स्कूटी से ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं. श्री कुरली ने कहा कि खरसावां विस क्षेत्र में परिवर्तन की लहर चल रही है. राजनीतिक शुद्धिकरण के लिये वे चुनाव लड़ रहे हंै. विकास योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम, कृषि को उद्योग का दर्जा दे कर सिंचाई की व्यवस्था करने, प्राथमिक स्तर पर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, रोजगार की व्यवस्था, विकास योजनाओं को जमीन पर उतारने, नशाखोरी पर पूर्ण रुप से पाबंदी लगाने के मुद्दों पर जनता से वोट मांग रहे हैं.