डांगलटांड में भाजपा की बैठक

प्रतिनिधि,बड़ाबांबो कृष्णापुर के डांगलटांड में भाजपा की बैठक राजाराम महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बडाबांबो क्षेत्र में विस चुनाव में जीत की रणनीति बनायी गयी. प्रचार प्रसार के दौरान अधिक से अधिक गांवों तक पहुंच कर पार्टी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के संदेश को पहुंचाने की बात कही गयी. बैठक में बूथ समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 7:02 PM

प्रतिनिधि,बड़ाबांबो कृष्णापुर के डांगलटांड में भाजपा की बैठक राजाराम महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बडाबांबो क्षेत्र में विस चुनाव में जीत की रणनीति बनायी गयी. प्रचार प्रसार के दौरान अधिक से अधिक गांवों तक पहुंच कर पार्टी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के संदेश को पहुंचाने की बात कही गयी. बैठक में बूथ समिति की मजबूती पर भी चर्चा की गयी. बैठक में निर्मल महतो, भरत महतो, सीताराम महतो, सनातन बानरा, भूतनाथ महतो, शिवनाथ महतो, अगस्ती स्वांयी उपस्थित थे.