saraikela news: 19 एकड़ अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया, तीन गिरफ्तार
सरायकेला. एसपी के नेतृत्व में कुचाई, दलभंगा व ईचागढ़ में चला अभियान
सरायकेला. सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्व में शनिवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अफीम की अवैध खेती को नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान कुचाई, दलभंगा व ईचागढ़ थाना क्षेत्र में करीब 19 एकड़ अफीम की खेती नष्ट किया गया. साथ ही अफीम की खेती में शामिल तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने ड्रोन कैमरा के माध्यम से क्षेत्र में हो रही अफीम की खेती का जायजा लिया. कुचाई के जोड़ासारजोम गांव के पास करीब तीन एकड़ की खेती के साथ संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
अब तक जिले में 12 लोगों की हुई गिरफ्तारी
वहीं, दलभंगा के सियाडीह के नावाडीह टोला में करीब 10 एकड़ अफीम की खेती को नष्ट किया गया. साथ ही खेती में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. ईचागढ़ थाना क्षेत्र सालुकडीह गांव में करीब एक एकड़ में अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया. वहीं दलभंगा ओपी के बांधडीह में ग्रामीणों ने करीब 5 एकड़ में अफीम की अवैध खेती को ग्रामीणों ने स्वयं ही नष्ट कर दिया. मालूम हो कि पुलिस के अभियान से अब तक जिले में 498 एकड़ भूमि पर लगे अफीम की अवैध खेती को नष्ट कर 12 लोगों को गिरफ्तारी किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है