भाजपा प्रत्याशी ने राजनगर के ई चापीढ़ क्षेत्र के गांवों का किया दौरा
प्रतिनिधि,राजनगरभाजपा प्रत्याशी गणेश महाली ने राजनगर प्रखंड के डैम प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की जनसमस्याओं से अवगत कराते होते हुए चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. दौरा में प्रत्याशी महाली ने तेलाई,सोसो,देहुरीडीह,बोंदोडीह,बालीडीह,श्यामसुंदर पुर, महुलडीह, सालुडीह, सीनी, केशरगाढीया के अलावे अन्य गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में […]
प्रतिनिधि,राजनगरभाजपा प्रत्याशी गणेश महाली ने राजनगर प्रखंड के डैम प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की जनसमस्याओं से अवगत कराते होते हुए चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. दौरा में प्रत्याशी महाली ने तेलाई,सोसो,देहुरीडीह,बोंदोडीह,बालीडीह,श्यामसुंदर पुर, महुलडीह, सालुडीह, सीनी, केशरगाढीया के अलावे अन्य गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निवर्त्तमान विधायक ने चार बार विधायक रहने के बावजूद यहां की समस्याओं का समाधान नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि एशिया का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र आदित्यपुर है और यहां के विधायक एक भी बेरोजगार को रोजगार नहीं दिला सके. उन्होंने कहा कि राज्य के साथ सरायके ला विस मे भाजपा की लहर है.