बुरुडीह में खुला झामुमो के चुनावी कार्यालय
गांव-गांव में स्कू ल है, पर शिक्षक नहीं : दशरथ21 केएसएन 1 : कार्यालय का उदघाटन करते दशरथ गागराई21 केएएसएन 2 : बुरुडीह में जन संपर्क अभियान चलाते दशरथ गागराईसंवाददाता, खरसावां खरसावां के बुरुडीह में झामुमो के चुनावी कार्यालय का उदघाटन पार्टी प्रत्याशी दशरथ गागराई ने फीता काट कर किया. इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं […]
गांव-गांव में स्कू ल है, पर शिक्षक नहीं : दशरथ21 केएसएन 1 : कार्यालय का उदघाटन करते दशरथ गागराई21 केएएसएन 2 : बुरुडीह में जन संपर्क अभियान चलाते दशरथ गागराईसंवाददाता, खरसावां खरसावां के बुरुडीह में झामुमो के चुनावी कार्यालय का उदघाटन पार्टी प्रत्याशी दशरथ गागराई ने फीता काट कर किया. इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशी दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां विस क्षेत्र में रोजगार व शिक्षा के क्षेत्र में कोई ठोस कार्य नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आज भी सैकड़ों लोग रोजगार के लिये हर दिन आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में जा रहे है. बेरोजगारी बड़ी समस्या बन गयी है. क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति भी दयनीय है. गांव-गांव में स्कूल खोल दिया गया, परंतु शिक्षकों की घोर कमी है. उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया, तो बंद पड़ी फैक्टरियों को खुलवा कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का काम करेंगे. शिक्षा के स्तर को ऊंचा करेंगे. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ेंगे. उन्होंने खरसावां गोलीकांड के शहीदों को सम्मान दिलायेंगे. इस मौके पर मुख्य रूप से खरसावां से जिला परिषद सदस्य रश्मि प्रभा नायक, दिलीप पति, पातर हेंब्रम, ललन तिवारी, शरत नायक, नंद किशोर महतो समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसके पश्चात उन्होंने सीनी, मोहितपुर, खूंटपानी, सांगाजाटा क्षेत्र का भी दौरा किया तथा लोगों से जन संपर्क कर एक मौका देने की अपील की.