उत्पाद विभाग की टीम ने चलाया छापामारी अभियान
सरायकेला. उत्पाद विभाग की टीम ने अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार मुंडा के नेतृत्व में राजगनर के खोकरो व डिबारडीह में छापामारी अभियन चला कर 30 किलो जावा महुआव 60 लीटर अवैध शराब बरामद किया है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाते हुए दोनों जगह से आरोपी फरार है. जिसमें खोकरो से […]
सरायकेला. उत्पाद विभाग की टीम ने अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार मुंडा के नेतृत्व में राजगनर के खोकरो व डिबारडीह में छापामारी अभियन चला कर 30 किलो जावा महुआव 60 लीटर अवैध शराब बरामद किया है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाते हुए दोनों जगह से आरोपी फरार है. जिसमें खोकरो से गोलक गोप व डिबारडीह से गाजी बेसरा फरार है.