जिला परिषद अध्यक्ष ने चलाया भाजपा के पक्ष में जनसंपर्क अभियान
राजनगर: भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली के पक्ष में उनकी पत्नी सह जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला महाली ने राजनगर के विभिन्न गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में उन्होंने प्रखंड के आमलाटोला, केलुगोट,बडडीह, धनोडीह, धुरीपदा, बडाजोनबनी,राजाबासा,छोटाजोनबनी,राजाबासा, छोटागिद्धी, संगाडीया, सोनापोश,छोटाभालुकपानी, बडाभालुकपानी सहित अन्य गांवों का दौरा कर लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का […]
राजनगर: भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली के पक्ष में उनकी पत्नी सह जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला महाली ने राजनगर के विभिन्न गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में उन्होंने प्रखंड के आमलाटोला, केलुगोट,बडडीह, धनोडीह, धुरीपदा, बडाजोनबनी,राजाबासा,छोटाजोनबनी,राजाबासा, छोटागिद्धी, संगाडीया, सोनापोश,छोटाभालुकपानी, बडाभालुकपानी सहित अन्य गांवों का दौरा कर लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में बदलाव क ी बयार है. सरायकेला विधानसभा में बदलाव लाना है और भाजपा को जिताना है. मौके पर मेघराय मार्डी,रामरतन महतो, माईकल महतो, सूर्या देवी के अलावे कई महिलाएं शामिल थे.