भाजपा नगर कमेटी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
सरायकेला : भाजपा नगर कमेटी के तत्वावधान में सरायकेला शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. नगरध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत के सभी वार्ड में जनसंपर्क कर लोगों को भाजपा की नीति व सिद्धांत से अवगत कराया गया. कहा कि चार बार विधायक रहते हुए झामुमो ने यहां कोई विकास नही किया […]
सरायकेला : भाजपा नगर कमेटी के तत्वावधान में सरायकेला शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. नगरध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत के सभी वार्ड में जनसंपर्क कर लोगों को भाजपा की नीति व सिद्धांत से अवगत कराया गया. कहा कि चार बार विधायक रहते हुए झामुमो ने यहां कोई विकास नही किया है. इस बार भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली को विजयी बनायें. कार्यकर्ताओं ने कंसारी टोला. द्वानसाही, इंद्रटांडी सहित कई वार्ड टोला में घूम-घूम कर प्रचार किया. मौके पर,सोहन सिंह, सुमित चौधरी, राजीव महापात्र, बबन सिंह, टोनी डालमिया,सौरभ सिन्हा, बद्री दारोघा के अलावे कई भाजपाई उपस्थित थे.