गोवा के होटल में मिला 22 युवकों को नौकरी

सरायकेला. टाटा स्टील के कोलाबिरा स्थित केंद्र में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी कर गोवा के पांच सितारा होटल द पार्क हयात में नियुक्ति मिले युवाओं का सम्मान समारोह का आयजोन किया गया. सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए टाटा स्टील के वीरेन भुट्टा ने कहा कि टाटा स्टील अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 9:02 PM

सरायकेला. टाटा स्टील के कोलाबिरा स्थित केंद्र में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी कर गोवा के पांच सितारा होटल द पार्क हयात में नियुक्ति मिले युवाओं का सम्मान समारोह का आयजोन किया गया. सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए टाटा स्टील के वीरेन भुट्टा ने कहा कि टाटा स्टील अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत ग्रामीण बच्चों को इ ंडियन हाउसकीपिंग प्रशिक्षण स्वंयसेवी संस्था प्रथम के सहयोग से दे रही है. उन्होंने सभी युवाओं को अपने उत्तरदायित्व का सही से निर्वहन करने की बात कही और कहा कि अपने कार्य के लिए सदैव सचेत रहें. सीएसआर के प्रशिक्षक अमिताभ,वरीय प्रबंधक देवाशीष चटर्जी के अलावे कई उपस्थित थे. सभी प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को सीएसआर प्रमुख वीरेन भुट्टा द्वारा नियुक्ति पत्र भी दिया गया. मौके पर कई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version