विकास और स्थायी सरकार के लिए भाजपा एक मात्र विकल्प : कडि़या मुंडा
कडि़या मुंडा ने किया कुचाई-खरसावां के कई गांवों का दौराकेएसएन 3 : मंच पर उपस्थित भाजपा नेता, संबोधित करते अर्जुन मुंडा व उपस्थित लोगसंवाददाता, कुचाई विकास और स्थायी सरकार के लिए भाजपा एक मात्र विकल्प है. अस्थिर सरकार के कारण ही झारखंड का अपेक्षित विकास नहीं हो सका. केंद्र व राज्य में एक ही पार्टी […]
कडि़या मुंडा ने किया कुचाई-खरसावां के कई गांवों का दौराकेएसएन 3 : मंच पर उपस्थित भाजपा नेता, संबोधित करते अर्जुन मुंडा व उपस्थित लोगसंवाददाता, कुचाई विकास और स्थायी सरकार के लिए भाजपा एक मात्र विकल्प है. अस्थिर सरकार के कारण ही झारखंड का अपेक्षित विकास नहीं हो सका. केंद्र व राज्य में एक ही पार्टी की सरकार बनने से योजनाओं को क्रियान्वित करने में सहूलियत होगी. उक्त बातें खूंटी के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री कडि़या मुंडा ने खरसावां दौरे के क्रम में कही. श्री मुंडा ने रविवार को कुचाई प्रखंड के बांडी, सेगोई, अरुवां, जोजोहातु, दलभंगा समेत कुचाई व खरसावां के कई गांवों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा कि झंझावतों से बाहर निकलने का समय आ गया है. बेहतर भविष्य के लिये भाजपा एक मात्र विकल्प है. मौके पर नवकिशोर सिंहदेव, प्रदीप सिंहदेव, ज्ञानी साहू, विवेकानंद प्रधान, उदय सिंहदेव, नयन नायक, सुशील षाड़ंगी उपस्थित थे.