झारखंड को अव्वल बनायेंगे: अर्जुन मुंडा
खरसावांं : बहुमत की सरकार बनी तो यहां के लोगों के सपनों को साकार करेंगे. देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार जनता के उम्मीदों को पूरा करने में जुटी है. अब राज्य में भी भाजपा की सरकार बनने की स्थिति में केंद्र व राज्य की सरकार मिल कर झारखंड को अव्वल […]
खरसावांं : बहुमत की सरकार बनी तो यहां के लोगों के सपनों को साकार करेंगे. देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार जनता के उम्मीदों को पूरा करने में जुटी है. अब राज्य में भी भाजपा की सरकार बनने की स्थिति में केंद्र व राज्य की सरकार मिल कर झारखंड को अव्वल बनायेंगे. उक्त बातें खरसावां से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने रविवार को सरायकेला में जनसंपर्क के दौरान कही. श्री मुंडा ने सरायकेला के कदमडीहा, धातकीडीह, हातिया, कुंदुआ, सोरमाली व घोडालांग आदि स्थानों में लोगों से जनसंपर्क किया. मौके पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह विस चुनाव में भी भाजपा को जीत दिलाकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनवायें. राज्य का चौतरफा विकास होगा.उन्होंने कहा कि झामुमो के किसी तरह की सोच, विचारधारा व विजन की कमी है. भाजपा अपनी विचारधारा व सकारात्मक सोच के साथ राज्य के विकास के लिये कार्य करना चाहती है. मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.